Top Articles

Motivation lines

     Motivations

अगर इश्क करना हैं तो जज्बातो को एहमियत देना सिखो,

चेहरे से शुरु हुई महोब्बत अक्सर बिस्तर पर खत्म होजाती हैं.



............................................................................................
वक़्त अच्छा ज़रूर आता है.

मगर वक़्त पर ही आता है



............................................................................................
अपनों को हमेशा अपना होने का अहसास दिलाओ वरना

वक़्त आपके अपनों को आपके बिना जिना सिखा देगा.

......................................................................
उड़ने में बुराई नहीं है, आप भी उड़ें,

लेकिन उतना ही जहाँ से जमीन साफ़ दिखाई देती हो।

......................................................................

नज़र का Operation तो Possible है,


पर नज़रिये का नहीं.

......................................................................
पहले खुद से कहो की तुम क्या बनोगे,

फिर वो करो जो तुम्हे करना है.

.....................................................................
सुना है दुआओ की कोई किम्मत नहीं होती,

फिर कारोबार खूब चलता है इसका.

.....................................................................


रात भर गहरी नींद आना इतना आसान नहीं,

उसके लिए दिन भर “ईमानदारी” से जीना पड़ता हैं.

....................................................................
समर्थन और विरोध केवल,

विचारों का होना चाहिये किसी व्यक्ति का नहीं

....................................................................
सबर कर बन्दे मुसीबत के दिन भी गुज़र जायेंगे,

हसी उड़ाने वालो के भी चेहरे उतर जायेंगे.

....................................................................


पांच रुपये के नोट सी हो गई है जिन्दगी.


चलती है मगर फटे हाल मे.

.....................................................................
जिंदगी जिने के लिए नजरो की नहि,

नजारोंकी जरुरत होति है.

......................................................................
बात तो सिर्फ जज़्बातों की है वरना,



मोहब्बत तो सात फेरों के बाद भी नहीं होती

......................................................................
वक़्त से सीखो बदलते रहने का सबक,

वक़्त कभी खुद को बदलते नहीं थकता.

......................................................................
ऐसा जीवन जियो कि अगर

कोई आपकी बुराई भी करे तो कोई उस पर विश्वास ना करे.

......................................................................
#‎Life‬ में एक ‪#‎Partner‬ होना जरुरी है. वर्ना

दिल की बात ‪#‎Status‬ पर लिखनी पड़ती है.

......................................................................
ज़िन्दगी विज्ञानं के प्रयोग जैसी है, जितनी बार प्रयोग करोगे,

पेहले से उतने ही बहेतर सफल होगे.

......................................................................
चेहरे अजनबी हो भी जायें, तो कोई बात नहीं लेकिन,

रवैये अजनबी हो जाये, तो बड़ी तकलीफ देते हैं.

.....................................................................


गलती उसी से होती है जो काम करता है,

निकम्मो की ज़िन्दगी तो दूसरों की बुराई खोजने में ही ख़त्म हो जाती है

...................................................................
                                                    सबको पता है कि मौत आनी है एक दिन

                                                     फिर भी बेखबर सब यूँही जिये जा रहे हैं

                                                   औरों को तो नसीहत देते हैं खुश रहने की

                                                   और खुद है कि लहू के घूँट पिये जा रहे हैं



....................................................................
इंसान हमेशा ज़िन्दगी में दो चीज़ो से हारता है, पहला वक़्त और दूसरा प्यार.

वक़्त कभी किसी का नहो होता और प्यार हर किसी को नहीं मिलता

....................................................................
ये गंदगी तो महल वालो ने फैलाई है “साहिब”

वरना गरीब तो सङको से थैलीयाँ तक उठा लेते है !

.......................................................................................
                                            “इंसान” एक दुकान है और ”जुबान” उसका ताला…!!

                                                    जब ताला खुलता है, तभी मालुम पड़ता है…

                                                   कि दूकान ‘सोने’ कि है, या ‘कोयले’ की…!!

No comments:

Post a Comment

Thanks for visite me...

Pages